21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकतम 39 व न्यूनतम 29 डिग्री रहा तापमान

जिले में करीब सप्ताह भर से पड़ रही विचलन पैदा करने वाली गर्मी से जनजीवन परेशान है. मंगलवार का दिन पिछले करीब एक पखवारे का सबसे गर्म दिन रहा.

सीतामढ़ी. जिले में करीब सप्ताह भर से पड़ रही विचलन पैदा करने वाली गर्मी से जनजीवन परेशान है. मंगलवार का दिन पिछले करीब एक पखवारे का सबसे गर्म दिन रहा. सुबह-सुबह झुलसाने वाली धूप निकली और तभी से लोग पसीने से तर-बतर होने लगे. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, गर्मी का सितम बढ़ता गया. हाल यह रहा कि सुबह करीब 10.00 बजे से शाम करीब चार बजे तक सड़कें, चौक-चौराहे व बाजार खाली-खाली दिखे. असहनीय गर्मी से राहत के लिये शहर के फुटपाथों पर सजी आइस्क्रीम, जूस, सिकंजी इत्यादि ठंडे पेय पदार्थ की दुकानों पर सुबह से देर शाम तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. बताया कि बुधवार व गुरुवार को भी जिलेवासियों को गर्मी परेशान कर सकती है. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छायेंगे, लेकिन गर्मी से लोगों को राहत महसूस नहीं होगी. अगले तीन दिन लोगों को इसी तरह की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel