सीतामढ़ी. आगामी 11 जुलाई, शुक्रवार से सनातन संस्कृति के अनुनायियों का श्रावण का पवित्र मास प्रारंभ हो रहा है. पंडित मुकेश कुमार मिश्र के अनुसार, इस वर्ष के श्रावण महीने में कुल चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 14 जुलाई को है. वहीं, दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई व चौथा सोमवार चार अगस्त को पड़ेगा. वहीं, नौ अगस्त को श्रावण मास का पूर्णिमा है. इसी दिन श्रावण महीने का समापन होगा. पंडित मिश्र के अनुसार, सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस माह पवित्र तन-मन से शिव भक्ति करने वाले भक्तों के सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. श्रावण मास में भगवान शिव को जल अर्पित करने एवं पूजन-अर्चन करने से भगवान भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनायें पूर्ण करते हैं.
— भगवान शिव संभालेंगे सृष्टि के संचालन का कार्यभार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है