सीतामढ़ी. करीब महीने भर से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने वाले रोजेदारों को रविवार की शाम को चांद का दीदार हुआ. चांद दिखते ही लोग खुशी से झूम उठे. मदरसा रहमानिया के मौलाना ने बताया कि ईद आज मनायी जायेगी. एक महीना के कठिन तपस्या से गुजरने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का पर्व मनायेंगे. हालांकि, आखिरी जुमे की नमाज के बाद से ही लोग ईद की खरीदारी में जुट गए थे. शनिवार और रविवार को भी बाजार में ईद की खरीददारी को लेकर काफी चहल-पहल देखने को मिला. कपड़े, रेडीमेड, जूते, चप्पल, सेवई, टोपी आदि वस्तुओं की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. आज तमाम मस्जिदों एवं इदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी. बताया गया कि ईद अल्लाह का शुक्र अदा करने का पर्व है. रमजान में रोजा रखकर इबादत की जाती है. अल्लाह से मगफिरत की दुआ मांगते हैं. ईद के दिन घर परिवार के साथ खुशियां मनायी जाती है. बच्चों को ईद का इंतजार रहता है. ईद की नमाज वाजिब है. खुतबा सुनना सुन्नत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है