सीतामढ़ी. कारा सुधार समिति के सभापति व पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बुधवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा को जेल की व्यवस्था सुदृढ़ करने और बंदियों को तमाम बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. सीतामढ़ी दौरे के क्रम में पांच सदस्यीय टीम के साथ उन्होंने सीतामढ़ी मंडल कारा के निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल की स्थिति, जेल का भवन, बिजली और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. बंदियों की स्थिति का जायजा लिया.
बीमार व दिव्यांग बंदियों से की मुलाकात
बीमार और दिव्यांग बंदियों से मुलाकात की. बाद में जेल अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक की. श्री जायसवाल ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पेयजल की व्यवस्था में सुधार लाने, कार्यपालक अभियंता विद्युत को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने, सिविल सर्जन को बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच करने तथा तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने व उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को बंदियों के बीच विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि जेल से निकलने के बाद वह अपना कारोबार या व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन सकें.इसके बाद उन्होंने श्रम अधीक्षक को बेहतर प्लानिंग तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भवन की स्थिति दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमन कुमार श्रीवास्तव समेत कारा सुधार समिति के सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, श्यामबाबू प्रसाद यादव, राम विशुन सिंह व मुरारी प्रसाद गौतम समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है