सीतामढ़ी.
नगर निगम के वार्ड नंबर 46 अंतर्गत आने वाले डुमरा प्रखंड अंतर्गत विश्वनाथपुर गांव में जल संकट की समस्या विकराल होती जा रही है. सुबह से ग्रामिणों की नजर टैंकर आने की आस में टिकी रहती है. टैंकर के आते हीं पानी के लिए ग्रामिणों को हुजूम टैंकर के आसपास उमड़ जाता है. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मनाथ यादव अपनी देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से पानी का वितरण कराते नजर आते है. ग्रामिणों का कहना है कि 8-10 हजार की आबादी वाले इस गांव की समस्या का स्थायी समाधान अब आसमान से टपकने वाले पानी पर टिकी है. दो-चार दिन लगातार बारिस होने के बाद हीं जल संकट की समस्या का समाधान हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है