शिवहर: शिवहर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह प्रशांत की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार रूरल लीग के मेंटोर ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर, क्लब प्रतिनिधि सुरेश सिंह की उपस्थिति में सचिव नवीन कुमार ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही बिहार रूरल लीग के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 जून से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गया है. कहा कि यह लीग उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक नया अवसर लेकर आया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में केवल 13 से 23 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. जो बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों. सचिव ने कहा कि 27 जून को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. जो इच्छुक खिलाड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है