23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिए 15 को होगा कार्यक्रम का आयोजन

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तकनीकी समिति की बैठक अध्यक्ष अभय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई,

सीतामढ़ी. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तकनीकी समिति की बैठक अध्यक्ष अभय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से पटना में 10 से 12 जुलाई तक आयोजित 91 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला की टीम का प्रतिनिधित्व करने का निर्णय लिया. इसके लिए जिले के एथलीट को प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि इसको लेकर 15 जून को एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सुबह 6:30 बजे से डुमरा हवाई अड्डा मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें पहले पहुंचने वाले प्रतिभागी का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं मूल जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा. इसको लेकर तकनीकी सदस्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें वारीय संयुक्त सचिव राज किशोर महतो, आशीष कुमार, बिट्टू कुमार, विश्वजीत कुमार, घनश्याम कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत प्रसून, दिलीप कुमार, आयुषी व इरफान अंसारी शामिल है. मौके पर उपाध्यक्ष ध्रुव किशोर महतो, संघ के सचिव संजीव कुमार, संयुक्त सचिव राज किशोर महतो, आशीष कुमार, दिलीप कुमार व सरिता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel