23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन के साथ ही विरोध कार्यक्रम समाप्त

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के निर्देश पर स्थानीय समाहरणालय के अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने बुधवार को भी विभिन्न मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में काम किया.

सीतामढ़ी. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के निर्देश पर स्थानीय समाहरणालय के अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने बुधवार को भी विभिन्न मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में काम किया. बाद में उक्त मांगों की पूर्ति के लिए दर्जनों कर्मियों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मांगों को लेकर कर्मियों का 23 जून से जारी विरोध कार्यक्रम समाप्त हो गया.

— क्या है कर्मियों की मांगें

कर्मियों की मांगों में एक ही संवर्ग में नियुक्त कर्मियों के लिए वेतन विसंगति दूर करने, वेतन ग्रेड पे में सुधार करने, समाहरणालय संवर्ग के अराजपत्रित कर्मियों के जिला संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग के गठन से मुक्त करने, वरीयता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति को 25 प्रतिशत पद आरक्षित करने के साथ ही दुर्घटना बीमा की राशि 50 लाख करने, एनपीएस यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत अन्य शामिल है.

— प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मी

प्रदर्शन में शामिल कर्मियों संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार झा, जिला मंत्री विपिन कुमार लिपिक क्रमश: आलोक कुमार, विनोद कुमार चौधरी, राजेश नंदन भारती, संजय कुमार, दिनेश कुमार, रामेश्वर कुमार, धर्मेन्द्र झा, श्रीपति पाठक, अमृता कुमारी, कामेश कुमार, सोम प्रकाश, सतीश झा, रोहित कुमार, विमलेश राम, दीपक कुमार, सुधा कुमारी, पंकज कुमार प्रसून, रजनीश कुमार, अमित कुमार व रामरेखा कुमार समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel