सीतामढ़ी. इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को जिला यक्ष्मा केंद्र में कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा टीबी चैंपियन का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मौजूद सीएस डॉ अखिलेश कुमार और संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जेड जावेद ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीबी चैंपियंस की भूमिका अहम है. डॉ जावेद ने टीबी चैंपियंस को संदेश देते हुए कहा की टीबी चैंपियंस अपने अनुभव को साझा कर अपने समाज में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैला सकते हैं, टीबी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां को दूर कर सकते हैं. उनकी जांच और इलाज से संबंधित जानकारी दे सकते हैं. उनके मनोबल को मजबूत बना सकते हैं. इस प्रकार आप अपने गांव, समाज, पंचायत और अपने जिले को टीबी मुक्त बना सकते हैं. निक्षय मित्र बनाने में भी आप अपने मुखिया और गांव के प्रतिवेशी से बात कर सकते हैं. एक नवंबर 2024 से टीबी मरीज को प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत 500 की जगह 1000 रुपया प्रति माह दी जा रही है. एक दिवसीय कार्यक्रम में डॉ सुधा झा, रंजय कुमार, मो शमीम अहमद, लेखपाल रंजन शरण, सोमनाथ झा, रौशन कुमार, संजीत कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सुनील कुमार सिन्हा व डॉ परवेज अली समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है