सीतामढ़ी. पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल है. आलम यह है कि सुबह सात बजते ही चिलचिलाती तेज धूप का सामना हो रहा है. 11 बजते-बजते घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. गर्मी और उमस से दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. बुधवार को पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया. यह विगत कुछ वर्षों के भीतर सर्वाधिक अधिकतम तापमान माना जा रहा है. दोपहर दो बजे तक शहरी क्षेत्र के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर दैनिक गतिविधियां कम देखी गयी. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में जिले में आंधी व पानी के आसार बन रहे हैं. इससे मौसम में कुछ बदलाव संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है