पुपरी. नगर क्षेत्र के थाना मंदिर परिसर में पद्मश्री पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा स्थापित को लेकर स्थल निर्माण के लिए सीओ द्वारा विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाने के बाद रविवार को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-2 की टीम द्वारा मंदिर परिसर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया. ताकि प्राक्कलन तैयार कर विभाग को आवश्यक अनुमति के लिए समर्पित किया जा सके. मालूम हो कि प्रतिमा स्थापित करने को लेकर स्थल का निर्माण को लेकर विधायक दिलीप राय द्वारा अपने निजी कोष से कराने की घोषणा शिलान्यास के मौके पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, लोक अभियोजक विमल शुक्ला समेत अन्य की उपस्थिति में की गई थी. मौके पर अभियंता जफर आलम, राजू कुमार, मदन मोहन ठाकुर, डॉ नवीन कुमार झा व मंदिर के पुजारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है