सीतामढ़ी. नर्सिंगकर्मी आशीष शर्मा की मौत को लेकर डीएम के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम के सदस्यों ने गुरुवार को सदर अस्पताल के जीएनएम, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से बारी बारी से पूछताछ की. जांच टीम में डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ जेड जावेद, डीपीएम आसित रंजन व ड्रग इंस्पेक्टर सरिता कुमारी मौजूद रही. जानकारी के अनुसार, दोपहर 11 बजे के करीब सभी स्वास्थ्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. उसके बाद सदर अस्पताल के सभागार में नर्सिंगकर्मी आशीष शर्मा की मौत को लेकर हड़ताल पर गये जीएनएम, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर बारी बारी से पूछताछ की गयी. डीपीएम ने बताया कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ की गयी है. कुछ स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी पर हैं. वहीं, कुछ स्वास्थ्य कर्मी का अभी ड्यूटी पर नहीं है. बताया कि तीन दिन में जांच कर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा जाएगा. मालूम हो कि इससे पूर्व भी डीएम के निर्देश पर पूर्व सदर एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा जांच कर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार, आइसीयू वार्ड में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी आशीष शर्मा आइसीयू वार्ड में हाजरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद थाना रोड स्थित अपने आवास चले गए थे. सुबह करीब 10.15 में सूचना मिली कि आशीष शर्मा अपने आवास के रुम में पंखे से फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. पुलिस को उसके रुम से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ था, जिसमें आत्महत्या की बात स्वीकार की थी. लेकिन बाद में सदर अस्पताल में आशीष शर्मा के साथ काम करने वाले नर्सिंगकर्मी हड़ताल पर चले गए. नर्सिंगकर्मी वर्तमान अस्पताल प्रबंधन को हटाया जाने तक हड़ताल पर रहने की घोषणा कर दिया था. बाद में स्वास्थ्य कर्मी के दबाव में डीएस, प्रबंधक, एकाउंटेंट व स्वास्थ्य कर्मी को हटाया गया था. तब जाकर स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा हड़ताल वापस ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है