परिहार. पेयजल समस्या के स्थाई समाधान को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे लोगों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रशासन, विधायक, सांसद व पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे लोग आगे उग्र प्रदर्शन करने हुए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की जलापूर्ति व्यवस्था को बाधित करेंगे. विरोध- प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जाप नेता महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि विगत डेढ़ वर्ष से प्रखंड के विभिन्न गांवों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. इसको लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, पर उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने बताया कि विभिन्न अधिकारियों के समक्ष विभिन्न गांव की समस्या को रखा गया. हर बार समाधान का आश्वासन दिया गया, पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसका परिणाम यह है कि अब प्रखंड के विभिन्न गांवों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों को भोजन बनाने, स्नान करने समेत अन्य कार्यों के अलावा पीने के पानी को लेकर हाहाकार मची हुई है.
— बूंद- बूंद पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है