सीतामढ़ी. शुक्रवार को भी जिले के आसमान में दिन भर बादलों की आवाजाही होती रही. वहीं, दिन भर पुरवइया हवा चलती रही, जिससे किसान अभी भी बारिश को लेकर आशंकित हैं. यही कारण है कि किसानों ने खेतों में कटाई कर रखे गये गेहूं की फसल को यथावत स्थिति में छोड़ रखा है. सभी को तेज धूप का इंतजार है, ताकि जल्दी से जल्दी फसल सूख सके और थ्रेसिंग लायक हो सके. हालांकि, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले पांच दिन तक जिले का आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने का अनुमान है, इसलिये जिन किसानों के खेत में फसल पड़े हुए हैं, उनके लिये यह पांच दिन अच्छा मौका है कि वे अपनी फसल को खेत से घर तक ले जायें. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 30 व न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को तेज धूप के कारण जिले का अधिकतम तापमान करीब 33 व न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है