सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार में मंगलवार की रात शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पति धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी खुशबू देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि धीरज कुमार हर दिन शराब पीकर घर आकर गाली गलौज व मारपीट करता रहता है. मंगलवार की रात में आरोपी शराब के नशे में घर आकर गाली-गलौज व मारपीट की. तंग आकर 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलवायी. — शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार इधर, थाना क्षेत्र के भासर गांव में मंगलवार की देर शाम को शराब के नशे में हंगामा कर रहे राकेश दुबे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है