सीतामढ़ी. जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर कला गांव में शनिवार की रात अपने कमरे में पंखे में रस्सी लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर लिया. युवक की पहचान स्थानीय निवासी भोला साह के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार साह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दीपक ने खुद को अपने कमरे को बंद कर लिया था. जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो परिजन उसे उठाने के लिए कमरे के दरवाजे पर आवाज देने लगे. बाद में पता चला कि दीपक गले में रस्सी का फंदा लगाकर पंखे से लटका है. परिजनों ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. बाद में नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मेजरगंज थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक परिजन के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है