सीतामढ़ी. परसौनी थाना क्षेत्र के धोधनी गांव में चारपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में जख्मी 36 वर्षीय लीलू ठाकुर की इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक, रीगा थाना क्षेत्र के नरसामा निवासी राम पुकार ठाकुर का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, एक जून 2025 को धोधनी गांव के पास मार्बल टाइल्स का काम कर बाइक से लौट रहा था. सामने से कार चालक के द्वारा टक्कर मारी गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ज़ख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है