सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड पार्क के समीप रविवार की दोपहर में पूर्व विवाद को लेकर प्रशांत श्रीवास्तव ने अपने साथी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर सोनू कुमार श्रीवास्तव को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. ज़ख़्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. ज़ख़्मी सोनू की पहचान थाना क्षेत्र के कोट बाजार वार्ड नंबर 17 निवासी स्व अनिल कुमार श्रीवास्तव के पुत्र के रूप में की गयी है. ज़ख़्मी ने बताया कि 9 जून 2025 को मां पूनम श्रीवास्तव रात्रि 9 बजे के करीब घर के पास सड़क से जा रही थी तो आरोपी प्रशांत श्रीवास्तव, अमरदीप श्रीवास्तव अपने साथी के साथ गंदी गंदी बातें करते हुए छेड़खानी करने लगे. जानकारी होने पर जब हम वहां पहुंचकर इसका विरोध किये तो उन लोगों ने मारपीट के साथ चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जिसको लेकर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है. बताया कि आरोपी दबंग है. बार बार गाली-गलौज व मारपीट करता है. 9 दिन के अंदर में दो बार हमला कर लिया जख्मी करने के बावजूद पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि चाकू लगने की सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल भेज कर जांच कराया गया है. प्रथमदृष्टया घटना संदेहास्पद लग रहा है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. वैसे छह जून को हुए घटना को लेकर पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है