सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में घर में घुसकर दो लाख नकद समेत करीब 6.50 लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में परसौनी गांव निवासी राम मनोहर सिंह की पत्नी ललिता देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि प्रतिदिन की तरह रात्रि भोजन के उपरांत घर के सभी सदस्य सो गये थे. इसी क्रम में रात्रि करीब एक बजे चोरों ने घर में घुसकर दो लाख नगद, चार जोड़ी पायल, दो मंगलसूत्र, पांच ढोलना, दो झूमका, दो हथशंकर, दो नाक की बाली समेत अन्य कई सामान चोरी कर लिया. शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही मंदिर के आगे रेलवे लाइन के पास एक पेटी फेंका हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से जब रेलवे लाइन पहुंचा तो पेटी का ताला तोड़ उसका सारा सामान चोर लेकर फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है