सीतामढ़ी. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक नगर स्थित ओरिएंटल मध्य विद्यालय में जिलाध्यक्ष बिनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने किया. बैठक में शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिला सचिव दिलीप शाही ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने कहा था कि विचारों की शान पर इंकलाब की धार तेज होती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के कार्य संस्कृति खराब होने के कारण शिक्षक परेशान, हताश, शोषित और अपमानित हो रहे हैं. किसी भी कोटि के शिक्षकों का काम स-समय नहीं हो पा रहा है. 28 फरवरी को संघ के प्रथम चरण के आंदोलन के माध्यम से डीइओ को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आजतक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से 31 मार्च तक समस्या का समाधान नहीं होने पर अनशन करने का निर्णय लिया गया.
–यह है प्रमुख मांग
बताया कि प्रमुख मांगों में एमएसीपी का पत्र निर्गत करने, भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति पत्र निर्गत करने, अपने ही वेतनमान में प्रोन्नत स्नातक एवं प्रधानाध्यापक के वेतन का निर्धारण करने, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन विसंगति दूर करने, नियोजित को कालबद्ध एवं स्नातक वेतनवान में प्रोन्नति, सभी तरह के बकाया एरियर राशि इत्यादि का भुगतान करने, सेवानिवृत शिक्षकों को सेवानिवृति तिथि के दिन ही सेवांत लाभ का भुगतान करने, विशिष्ट शिक्षकों का तीन माह से लंबित वेतन का भुगतान करने, बथनाहा, रुन्नीसैदपुर एवं अन्य प्रखंडों के जीओबी मद से जनवरी से लंबित वेतन का भुगतान करने, विभिन्न कारणों से शिक्षकों के बंद वेतन को चालू करने, विद्यालय में सफाई सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मानक के अनुसार सफाई कर्मियों के मानदेय का भुगतान करने, एमडीएम योजना का संचालन अन्य एजेंसियों से कराने इत्यादि शामिल हैं. बैठक में जिला उपाध्यक्ष द्विजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव संजय कुमार कर्ण, प्रमंडलीय सचिव ज्ञान प्रकाश, रंजना झा, अजय कुमार, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, संजय कुमार, हरिवंश पासवान, मो जावेद, मुश्ताक अहमद, बासुकी प्रसाद, तारकेश्वर मंडल, मनीष कुमार सिंह, पुष्पलता कुमारी, रविंद्र झा, प्रभाकर मिश्र, गंगा प्रसाद, विजय गुप्ता, नारायण सहनी, सरोज श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंह, उपेंद्र चौधरी, प्रेमप्रकाश मंडल, अरविंद कुमार, शरिक अनवर उस्मानी, सहदेव महतो, गोपाल बैठा, खुशनंदन मंडल, विश्वनाथ प्रियदर्शी, प्रवीण कुमार, रमन कुमार, हरिश्चंद्र साह, प्रसून कुमार, सत्यनारायण मंडल, अमरनाथ आलोक, शिवकुमार, मुकुल कुमार, अवधेश कुमार झा, विजय कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार रंजन, शंभू कुमार, विनय श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, रामदेव पंडित, रमेश प्रसाद कौशल, अरविंद कुमार ठाकुर, अब्दुल अहद व मो फैयाज अहमद समेत अन्य शिक्षक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है