पुपरी. बारिश नहीं होने के कारण भूगर्भ जल स्तर के घट जाने से चापाकलों के पानी न देने की शिकायत आम होती जा रही है. जिस गति से चापाकल सूख रहा है, अगर बारिश नहीं हुई तो बहुत जल्द अनुमंडल मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल के लिए हाहाकार मच सकती है. भिट्ठा धरमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक व तीन बहिलवारा व धर्मपुर गांव में पानी की भीषण किल्लत से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. पीने की पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में स्थापित किया गया नल जल योजना के तहत पाइप लाइन सही तरीके से नहीं लगाने के कारण दर्जनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है जो कि मरम्मत योग्य भी नहीं रह गया है. समाजसेवी रणजीत कुमार मुन्ना, वार्ड सदस्य सुमित कुमार उर्फ दरोगा समेत अन्य ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बीडीओ से इसकी शिकायत की गई थी. इस आलोक में संवेदक द्वारा कुछ स्थानों पर नल जल पाइप की मरम्मत कर पानी निकाले जाने की बात को जानकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करते हुए उक्त वार्ड के सभी घरों पर पानी मुहैया कराने की मांग की गई. इसके बाद कार्यदायी संवेदक ने अपने टीम को वापस बुला लिया. इसके बाद समाजसेवी रणजीत कुमार मुन्ना ने स्थानीय दीपेश कुमार व सचिन कुमार समेत अन्य युवा साथियों के सहयोग से दो टैंकरों के माध्यम से सुबह- शाम पानी पंहुचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या तीन धरमपुर समेत अन्य सभी वार्डों में कार्यदायी संस्था द्वारा अविलंब नल जल योजना के तहत स्थापित पाइप लाइन को दुरुस्त कराने संबंधी गंभीर समस्या को लेकर बीडीओ व जिले के मुखिया डीएम को अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है