सीतामढ़ी. भीषण गर्मी के बीच शहर में लगातार चापाकल सूखने तथा मोटर से पानी ठप पड़ने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि लगभग सभी मोहल्ले में एक जैसी स्थिति बन गयी है. बुधवार की देर शाम शहर के कोट बाजार मोहल्ले में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. नगर निगम वार्ड नंबर आठ नुनिया टोली एवं रिंग बांध जानकी मंदिर के नजदीक के मोहल्लों में चापाकल सूखने तथा मोटर ठप पड़ने के बाद लोग परेशान हो गये. नुनिया टोली में बड़ी संख्या में महिलाएं बाल्टी लेकर सड़क पर उतर गयीं तथा निगम प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व राजद नेत्री सीमा गुप्ता कर रही थीं. प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा कि उनके घरों में पिछले तीन दिनों से पानी नहीं है. पानी के अभाव में दैनिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित है. पानी पीने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है. वहीं, राजद नेत्री ने कहा कि पानी के लिए शहर में हाहाकार मचा है. शहरी क्षेत्र में नल जल योजना पूरी तरह से ठप है. सरकार टैक्स वसूल करती है, लेकिन पानी नहीं देती. प्रदर्शनकारी महिलाओं में शीला देवी, संजू देवी, मीना देवी, रीना देवी, गुड़िया देवी, उषा देवी, संगीता देवी, काली देवी, राजो देवी, रानी देवी, मीरा देवी, विपत्ती देवी, रंजन देवी, मंजू देवी, रेणु देवी समेत अन्य कई शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है