28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविकाओं का पर्यवेक्षिका के रूप में होगा प्रमोशन !

समाज कल्याण विभाग ने सेविकाओं के हित में बेहतर निर्णय लिया है. यानी अब सेविकाओं को भी पर्यवेक्षिका बनने का मौका मिल रहा है.

सीतामढ़ी. समाज कल्याण विभाग ने सेविकाओं के हित में बेहतर निर्णय लिया है. यानी अब सेविकाओं को भी पर्यवेक्षिका बनने का मौका मिल रहा है. इस बीच, विभाग के पत्र के आलोक में डीएम के निर्देश पर आइसीडीएस डीपीओ द्वारा बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. इसके तहत जिले में 45 सेविकाओं को महिला पर्यवेक्षिका के रूप में अनुबंध के आधार पर बहाली की जानी है. रोस्टर पंजी अनुमोदित होने के बाद बहाली को योग्य अभ्यर्थियों यानी सेविकाओं से आवेदन मांगा गया है.

— उम्र में मिलेगी 11 वर्ष की छूट

बताया गया है कि विभाग द्वारा बहाली के लिए अर्हता में अंकित 45 वर्ष की उम्र सीमा में 11 वर्ष की छूट दी गई है. आवेदिकाओं को वेब पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन समर्पित करना है. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष निर्धारित है. कहा गया है कि आवेदिका का चयन वर्ष (2025) की पहली जनवरी को 10 वर्ष का कार्यकाल सेविका के रूप में पूर्ण होना अनिवार्य है. आवेदिका जिले की ही निवासी होंगी. इसके लिए एसडीओ से निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा.

— 21 दिनों के अंदर ही आवेदन स्वीकार

सेविका से पर्यवेक्षिका के रूप में बहाली को लेकर ऑनलाइन आवेदन करना है. साथ ही उसकी एक प्रति निबंधित डाक से डीपीओ कार्यालय में भेजना होगा. कहा गया है कि विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर डीपीओ कार्यालय में आवेदन-पत्र स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन के बाद सभी अभ्यर्थी को जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अंक-पत्र की अभिप्रमाणित प्रति व चरित्र प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होगा. वहीं अभ्यर्थी को इस आशय का अंडरटेकिंग देना अनिवार्य होगा कि वे नियमित नियुक्ति का दावा नहीं करेंगे. भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel