बोखड़ा. पानी की घोर किल्लत एवं खराब पड़े नलजल को ठीक नहीं कराए जाने से आक्रोशित उखड़ा गांव के लोगों ने बुधवार को प्रखंड के खड़का-औराई मुख्य पथ को उखड़ा मोड़ के समीप सड़क जाम कर व टायर जलाकर घंटों प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि यहां अधिकांश घरों में चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. नल-जल योजना ठप है. ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. वार्ड सदस्य मनोज तिवारी, समाजसेवी अनिल तिवारी, विक्की तिवारी, गोविंद कुमार, नीतीश तिवारी, अमरेश कुमार व अमित कुमार समेत अन्य ने बताया कि सिंघाचौड़ी पंचायत के उखड़ा गांव के वार्ड नंबर एक, दो व तीन में पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान है. गांव में स्थित पेट्रोल पंप के समीप से पीने योग्य पानी लाना पड़ता है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने पीएचईडी विभाग के जेई को प्रदर्शन स्थल पर बुला कर बात करने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर व आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया. इस दौरान करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहने राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है