रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव निवासी स्व गोनौर दास के पुत्र राम सकल दास ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही भूट्टा दास के पुत्र धीरज दास को आरोपित किया है. कहा है कि विगत 28 जुलाई की रात वे अपने परिवार के साथ अपने घर में सोए हुए थे. इसी बीच धीरज दास के द्वारा उनके मकान पर पथराव किया गया, जिससे उनके घर के खिड़की का शीशा टूट गया. वहीं, उनकी एक चार चक्का गाड़ी और एक स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया. धीरज के द्वारा पूरे परिवार को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी भी दी गयी. बताया है कि धीरज शराब के नशे में था. जब पुत्र बाहर निकलकर उसे रोकने का प्रयास किया तो धीरज दास ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया. गला दबाकर उसका टी-शर्ट फाड़ डाला तथा टी-शर्ट की जेब में रखे दो हजार रूपये छिन लिए. बताया है कि सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची तथा धीरज दास को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है