बैरगनिया. थाना क्षेत्र के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ वंशी चाचा सेतु के एप्रोच रोड स्थित पेटिया माई मंदिर के पास शुक्रवार को कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. गंभीर रुप से जख्मी सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव निवासी स्व लीलाधर सिंह के पुत्र उदय शंकर सिंह(50 वर्ष), पुत्र आशुतोष शंकर सिंह(19 वर्ष) एवं बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम गांव निवासी कैलाश गिरी के पुत्र रवि रंजन कुमार(25 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि पिता व पुत्र का मुजफ्फरपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं, तीसरे जख्मी रवि रंजन कुमार का इलाज सीतामढ़ी के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. पिता व पुत्र की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष कविता कुमारी पुलिस टीम के साथ पहंंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक जब्त कर थाना लाया. जानकारी के अनुसार, जख्मी पिता व पुत्र नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत ब्रह्मपुरी गांव में बीमार बहन से मिलने जा रहे थे. पेटिया माई मंदिर के पास बने कट से मुड़ने के क्रम में बाइक( बीआर 06 एएफ 2216) बैरगनिया की तरफ से आ रही प्रमुख का नेम प्लेट युक्त कार(बीआर 31 एके 5838) कार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कार सवार रवि रंजन भी बुरी तरह जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है