— प्रशांत बने यातायात थानाध्यक्ष, सुशील को बेलसंड की जिम्मेवारी
सीतामढ़ी
. एसपी अमित रंजन ने पुलिस अफसरों को जिम्मेवारी सौंपी है. तीन पुलिस इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर सर्किल इंस्पेक्टर रहे प्रशांत कुमार को यातायात थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा को महिंदवारा थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सुशील कुमार सिंह को बेलसंड का थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है. पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत पुलिस इंस्पेक्टर रामनाथ प्रसाद को रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है. बेलसंड थानाध्यक्ष रहे नवलेश कुमार आजाद व महिंदवारा थानाध्यक्ष रहे रणवीर कुमार झा को पुलिस केंद्र बुलाया गया है. इन दोनों पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला दूसरे जिले में हुआ है. नयी जिम्मेवारी तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी के निर्देश के आलोक में दी गयी है. एसपी ने नवपदस्थापित थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है