बोखड़ा. थाने की पुलिस व डीआइयू की टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात रायपुर गांव में छापेमारी कर चोरी गयी सामानों के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी विनोद भगत के पुत्र कमलेश कुमार, किशोरी सहनी के पुत्र गणेश कुमार एवं महेश्वर सहनी के पुत्र राजा कुमार के रुप में की गयी है. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 15 दिनों पूर्व खड़का गांव में धर्मेंद्र कुमार झा सहित अन्य लोगों के घर से हुई लाखों की चोरी मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. इसमें उक्त तीनों ने अपनी संलिप्त स्वीकारी है. इनके पास से चोरी गयी सोने व चांदी के आभूषण, सात मोबाइल तथा घटना के दौरान प्रयुक्त एक बाइक एवं लोहे का गोल खंती बरामद किया गया है. पुपरी सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त गिरफ्तारी की है. टीम में पुअनि गौरव कुमार, प्रदीप पासवान व डीआइयू टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है