बेला. थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान हाजीपुर से चोरी गयी बाइक के साथ तीन नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के गौशाला थाना अंतर्गत जीरो माइल गौशाला निवासी मुकेश साह, भरतपुर निवासी मनीष राय यादव एवं भंटाबारी निवासी विजय कुमार गिरी के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. बरामद बाइक 20 मार्च 2025 को हाजीपुर से चोरी की गयी थी. पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया उनके द्वारा भारतीय क्षेत्र से बाइक चोरी कर नेपाल ले जाया जाता है. बाद में नेपाल में ही बाइक का फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत में भेज दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है