सीतामढ़ी. समकालीन अभियान के दौरान शनिवार की रात स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म एक से 30 बोतल शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बडदाउद गांव निवासी कुंदन कुमार, अमलेश कुमार व संजीत कुमार के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि रात्रि करीब 20.40 बजे गाड़ी नंबर 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी. गाड़ी के अंदर से तीन युवक पीठ पर पिठू बैंग रखकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे. पिठू बैग की आशंका होने पर जांच की गयी. जांच के दौरान सभी के पीठू बैंग से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब को जब्त कर आरोपी को थाने लाया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बाइक चोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है