25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ मुजफ्फरपुर के तीन तस्कर गिरफ्तार

समकालीन अभियान के दौरान शनिवार की रात स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म एक से 30 बोतल शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. समकालीन अभियान के दौरान शनिवार की रात स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म एक से 30 बोतल शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बडदाउद गांव निवासी कुंदन कुमार, अमलेश कुमार व संजीत कुमार के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि रात्रि करीब 20.40 बजे गाड़ी नंबर 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी. गाड़ी के अंदर से तीन युवक पीठ पर पिठू बैंग रखकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे. पिठू बैग की आशंका होने पर जांच की गयी. जांच के दौरान सभी के पीठू बैंग से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब को जब्त कर आरोपी को थाने लाया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बाइक चोरी

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के अथरी पंचायत के गरगट्टा टोला निवासी स्व परसनाथ सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह ने अपाची बाइक चोरी को लेकर एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है की चोरी गया उक्त बाइक (बी आर 30 टी 5377) उनकी पत्नी अंजनी कुमारी के नाम से था. जो गाड़ी उन्होंने अपने दामाद थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव निवासी संत कुमार सिंह के पुत्र शेखर सुमन जो प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक के नीचे सीएसपी संचालक है को गिफ्ट में दिया था. विगत 14 जून को प्राखंड मुख्यलय के वार्ड संख्या- दस स्थित उनके आवास से अज्ञात चोरों के द्वारा उक्त बाइक की चोरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel