शिवहर: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सोमवार को मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ.प्रेम कुमार के मार्गदर्शन में सहकारिता ने सरकार अभियान के तहत सहकारिता क्षेत्र में समन्वय, जागरूकता एवं क्षमता के विकास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सहकारिता विभाग के अपर निबंधक सुभाष कुमार एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, सीतामढ़ी के अध्यक्ष मधु प्रिया के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. जिसमें जिले में पदस्थापित सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी अंकेक्षण एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीतामढी के सभी शाखा प्रबंधक उपस्थिति में विभाग के अपर निबंधक सुभाष कुमार के द्वारा देकुली धर्मपुर स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष को माईक्रो एटीएम प्रदान किया गया एवं जिला केन्द्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष मधु प्रिया के द्वारा नयागांव पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष को माईक्रो एटीएम प्रदान किया गया. वहीं अपर निबंधक सुभाष कुमार ने विभाग द्वारा संचालित की जा रही सभी योजनाओं को विस्तारपूर्वक से बताया गया तथा उनके द्वारा जिले के सभी सहकारी समिति के अध्यक्षों एवं प्रबंधकों से अपील की गयी कि वे आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. ताकि सहकारिता की भावना का विस्तार हो. कार्यशाला में जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष, दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सब्जी उत्पादक समिति के अध्यक्ष एवं मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष भाग लिए. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी रंजीत कुमार, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रबंध निदेशक रामकुमार, जिला कॉनफेड प्रभारी रबिन्द्र राय, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीतामढी समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है