शिवहर: शिवहर सदर ब्लॉक रोड स्थित नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) के प्रांगण में मंगलवार को जीविका के माध्यम से साफ-सफाई सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.इस अवसर पर ज़िला परियोजना प्रबंधक गुलाम कौसर, कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार, सहायक कार्यपालक अभियंता और उज्जवल जीविका महिला ग्राम संगठन की सचिव अनीता देवी एवं कोषाध्यक्ष रानी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.इस दौरान ज़िला परियोजना प्रबंधक गुलाम कौसर ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जीविका दीदियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए लगातार नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि शिवहर जिले में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रांगण की साफ-सफाई की जिम्मेदारी उज्जवल जीविका महिला संकुल संघ को सौंपी गई है. इस कार्य में तीन जीविका दीदियों को साफ-सफाई के लिए और एक को सुपरवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया है.जिससे कुल चार दीदियों को रोजगार प्राप्त हुआ है. वहीं साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका जिला परियोजना प्रबंधक महोदय ने बताया कि जीविका दीदियों के माध्यम से बिजली प्रांगण के आंतरिक और बाहरी परिसर में दैनिक रूप से उच्च गुणवत्ता वाली साफ-सफाई की जाएगी. मौके पर सहायक अभियंता विद्युत विभाग विवेक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लाल बाबू साह, क्षेत्रीय समन्वयक चंदना कुमारी, युवा पेशेवर दीपक कुमार, नैंसी जीविका समेत बिजली विभाग के कई अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है