सीतामढ़ी.
मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में आगामी आठ अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों होने वाले मां जानकी के भव्य एवं दिव्य मंदिर के भूमि-पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या के समग्र विकास के तर्ज पर पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा. उन्होंने मां जानकी मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालुओं एवं नागरिक सुविधाओं का विकास ठीक ढंग से हो सके, इसका विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया. कहा कि, इसके लिए हमलोगों ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दे दी है. यहां भव्य मंदिर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मां जानकी की पूजा-अर्चना करने आएंगे. पर्यटकों के आगमन से रोजगार का भी सृजन होगा. यहां के बाद सीएम एवं डिप्टी सीएम के साथ ही अन्य मंत्री, सांसद व पटना से अधिकारियों का जत्था मंदिर के पीछे बने “सीता कुंड ” का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है