सुरसंड. भिट्ठामोड़ से सुरसंड की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर सोमवार की दोपहर अनियंत्रित होकर ईंट के दीवार को तोड़ते हुए ट्रॉली समेत घर में घुस गया. इस घटना में घर के समीप खड़ी एक बाइक पर ट्रैक्टर व ट्रॉली का चक्का चढ़ जाने से क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना नगर पंचायत वार्ड संख्या-11 में लोहा पुल के समीप एनएच 227 के किनारे रामाश्रय मुखिया उर्फ कारी मुखिया के घर में हुई. इसमें दो बच्चियों व दो महिला समेत एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. गृहस्वामी कारी मुखिया की पत्नी नैन कुमारी देवी (50 वर्ष) का सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, लालबाबू की पुत्री नंदनी कुमारी (सात वर्ष) का एक हाथ टूट गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि, रामस्वरूप की पत्नी इंद्रा देवी, नेपाली मुखिया की पुत्री संगीता कुमारी (एक वर्ष) व मिश्रा मुखिया (35 वर्ष) खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों व राहगीरों की भारी भीड़ जुट गयी. वार्ड पार्षद नीरज कुमार मिश्रा द्वारा घटना की सूचना थाना की दी गयी. सूचना मिलते ही सअनि मदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. वहीं घटना के लिए जिम्मेवार अनिबंधित ट्रॉली लगा बीआर 30जीए 0939 नंबर के ट्रैक्टर को जब्त जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. जब्त ट्रैक्टर व ट्रॉली पर लक्ष्मी गणेश ट्रेडर्स, बनौली अंकित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है