— जिला खनन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
— भिस्वा नदी में किया जा रहा था बालू का अवैध खनन
परिहार.
जिला खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. मौके से चालक खनन टीम को चकमा दे कर फरार हो गया. हालांकि ट्रैक्टर को टीम ने जब्त कर थाना के हवाले कर दिया है. मामले में खनन निरीक्षक सौरभ अभिषेक के लिखित बयान पर चालक व ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, परिहार दक्षिणी पंचायत मे खनन विभाग की टीम के छापेमारी में भिस्वा नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर ला रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. विभाग की कारवाई देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर पहले भागने के फिराक में था, लेकिन वो कामयाब नही हुआ, कुछ दूरी पर जाकर एक खेत में ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार हो गया. खनन निरीक्षक अभिषेक ने बताया कि जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खींच कर थाने में खड़ा कर दिया गया है. अवैध खनन अधिनियम के तहत ट्रैक्टर (बीआर 30वाइ 7545) के मालिक सहित चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही खनन मामले में 1.55 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है