सीतामढ़ी. भारतीय रेल गिट्टी व्यवसाय संघ प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि संघ के द्वारा 1 अप्रैल 25 से की जाने वाली आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. भारतीय रेल गिट्टी व्यवसाय संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद डिप्टी सीएम के द्वारा मिले आश्वासन के बाद भारतीय रेल गिट्टी व्यवसाय संघ ने आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के द्वारा गिट्टी उठाव को लेकर उनके ऊपर एक अतिरिक्त कर ट्रांसिट टैक्स के रूप में वसूलने की तैयारी थी और इसको लेकर विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी. जिसको लेकर संघ के द्वारा गिट्टी उठाव को 1 अप्रैल से बंद करने की चेतावनी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है