22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधवारा समूह की नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित, राहगीर परेशान

चोरौत बसोतरा पीएमजीएसवाई सड़क में अधवारा समूह की नदी पर अभिकर्ता द्वारा नियत समय से पुल निर्माण नहीं कराए जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है.

चोरौत. चोरौत बसोतरा पीएमजीएसवाई सड़क में अधवारा समूह की नदी पर अभिकर्ता द्वारा नियत समय से पुल निर्माण नहीं कराए जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते पुल निर्माण स्थल पर नदी के पेटी में बनाए गए डायवर्सन पर पानी चढ़ने के कारण लोग जान हथेली पर रखकर पार होने को है विवश हैं. जबकि इस स्थल पर पुल निर्माण की तिथि करीब 18 माह पूर्व पूर्ण हो चुकी है. जवाबदेह चाहे जो हो, पर परेशानी स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 2 करोड़ 32 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पुपरी द्वारा कराया जा रहा है, जिसका अभिकर्ता स्नेहा सिंह हैं. विभागीय निर्देश के अनुसार पुल का निर्माण कार्य बर्ष 2022 के दिसंबर माह में प्रारंभ कर दिसंतबर 2023 में पूर्ण करना था. अभिकर्ता द्वारा उक्त नदी में लोहा का बना पुल जरुर उखाड़ दिया गया व गत वर्ष हीं पश्चिम छोर पर पाईलिंग कर छोड़ दिया गया. वहीं डायवर्सन का निर्माण भी नीचे स्तर पर किया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठाने पर विभाग द्वारा उखाड़े गये पुराने पुल के लोहे का गाटर रखकर डायवर्सन का निर्माण कराया गया था, जिससे होकर छोटी गाड़ियों का परिचालन किसी तरह से किया जा रहा था जो नदी में पानी आते हीं बंद हो गया है. विभाग द्वारा अभिकर्ता को पत्र भेजने पर अभिकर्ता पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर न्यायालय के शरण में चला गया. इस बाबात विभाग के कार्यपालक अभियंता विभाष पाल ने गत 28 मई को बताया था कि अभिकर्ता न्यायालय के शरण में है. न्यायालय के आदेश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, पर आवागमन सुचारू बनाए रखने को लेकर डायवर्सन को दुरूस्त कराया जाएगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं होने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel