शिवहर: मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने ईवीएम वीवीपैट के संचालन का प्रशिक्षण और जागरूकता केंद्र का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. साथ ही डीएम ने मॉक पॉल कर शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रशिक्षण एवं जागरूकता केंद्र में मतदाताओं को अपने मत के प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई. जिससे शिवहर जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की जा सके. डीएम ने कहा कि केंद्र पर आकर के मतदान प्रक्रिया की जानकारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. कहा कि इस केंद्र पर दो सेट ईवीएम- वीवीपैट मशीन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली से अवगत कराया जा रहा है. साथ ही आगन्तुकों को हैण्डस ऑन एवं मॉक पॉल भी कराकर जागरूक किया जा रहा है. कहा कि इसके संचालन के लिए अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शिवम कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एसडीएम अविनाश कुणाल समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है