सीतामढ़ी. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में शहर स्थित गोयनका कॉलेज परिसर में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत जिला स्तरीय पेयर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रोग्राम पदाधिकारी प्रो राकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान कॉलेज से चयनित 30 छात्र-छात्राओं के बीच प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता कार्यक्रम कराया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के सहायक मणिकांत झा ने किया. उन्होंने छात्रों को बिहार एड्स कंट्रोल समिति (बीसैक्स) द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. बीसैक्स के प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल सिंह ने छात्रों के बीच कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य एवं प्रशिक्षण से संबंधित विषय बिंदुओं पर प्रकाश डाला. अंतिम सत्र में क्विज का आयोजन हुआ, जिसमें प्रशिक्षण में दी गयी जानकारियों से संबंधित प्रश्न पूछे गये. इसमें क्रमशः सनी राज, सज्जाद अंसारी, पुरुषोत्तम कुमार, अनु कुमारी, अभिलाषा कुमारी, अंकिता कुमारी, अमृता कुमारी, वैदेही कुमारी, करुणा कुमारी, रोहित कुमार, चंचल कुमारी, सपना कुमारी व नंदनी कुमारी को विजेता घोषित कर प्रतियोगिता दर्पण पुरस्कार दिया गया. मौके पर दिलीप कुमार, ओबेद, गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है