सीतामढ़ी. जिला भाजपा ने स्वतत्रंता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. अवसर पर प्रो उमेश चंद्र झा, प्रो अमर सिंह, भाजपा महामंत्री चुनचुन सिंह, दिनकर पंडित, उपाध्यक्ष शोभा देवी, गौतम राम आजाद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती देवी, मंत्री प्रिंस तिवारी, अवनीश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष अंशुल प्रकाश, उषा देवी, गोपाल कुमार, अजीत कुमार व मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सीतामढ़ी. स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं विजयोत्सव के अवसर पर नगर के लोहिया आश्रम में प्रो अमर सिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. बाबू वीर कुंवर सिंह को 80 वर्ष के होने के बावजूद अदम्य साहस और गोरिल्ला संघर्ष के प्रणेता के रूप में याद किया गया. समाजवादी नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह जिस समय मातृभूमि के लिये संघर्ष कर रहे थे, उस समय उनकी अवस्था के लोग आराम में जीना चाहते हैं, लेकिन देश में जब इस्ट इंडिया कंपनी का लड़ाई राजवाड़ा हड़पने कब्जाने का था, तो बाबू वीर कुंवर सिंह अंग्रेजों के खिलाफ अपने सैनिकों के साथ और समाज के लोगों को लेकर जो युद्ध किया, उसे सदा याद रखा जायेगा. यह युद्ध सिर्फ शाहाबाद में ही नहीं, बल्कि उन्होंने कुशीनगर होते हुए लखनऊ और ग्वालियर तक अंग्रेजों को अपना लोहा मनवाते रहे और युद्ध जितते रहे. जेपी सेनानी डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, डॉ रामशंकर प्रसाद, डॉ शशिरंजन कुमार व प्रो अमर सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और बाबू वीर कुंवर सिंह की कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है