27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : थानेदार के आंखों में मिर्च झोंक कर भागने का प्रयास, आरोपित मां-बेटा गिरफ्तार

फिरौती के लिए दो दिन पूर्व बथनाहा से अपहृत युवक को पुलिस ने नोनाही गांव से बरामद कर लिया है.

परिहार.

फिरौती के लिए दो दिन पूर्व बथनाहा से अपहृत युवक को पुलिस ने नोनाही गांव से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नोनाही निवासी स्व रमेश सिंह की पत्नी सीता देवी एवं उसके पुत्र पंकज कुमार उर्फ टिंकू सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने अपहृत बथनाहा निवासी सुनील चौधरी के पुत्र नितेश कुमार को बयान दर्ज कराने कोर्ट में प्रस्तुत किया है. प्राथमिकी के अनुसार सीता देवी ने महिला पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर भागने का प्रयास किया. इतना ही नहीं उसने थानेदार राजकुमार गौतम की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया. इससे पीड़ा एवं जलन के कारण थानेदार कुछ समय के लिए बेसुध से हो गए. बाद में किसी तरह महिला बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया. उसके पुत्र पंकज कुमार उर्फ टिंकू सिंह ने भी पुलिस के साथ गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की, लेकिन पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार करने के साथ ही बंधक बनाए गए नितेश को भी मुक्त करा लिया. नितेश पटना स्थित अपने घर से गुरुवार की दोपहर घर से घूमने के लिए निकला. देर तक नहीं लौटने पर नितेश के दादा रामबाबू चौधरी ने खोजबीन की. लेकिन पता नहीं चला. नितेश के पिता सुनील चौधरी नेपाल के काठमांडू में रहकर कोई काम करते हैं. आरोपी पंकज वीडियो कॉल के माध्यम से नितेश की बात सुनील चौधरी से कराई और अपहरण की बात बताते हुए चार लाख रुपये फिरौती की मांग की. सुनील फोन कर इसकी सूचना अपने पिता रामबाबू चौधरी को दी. रामबाबू ने इसकी सूचना डायल 112 को एवं बथनाहा थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने नोनाही गांव स्थित पंकज के घर पर छापेमारी का नितेश को सकुशल बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel