बोखड़ा. थाने की पुलिस ने जिला नीलाम सत्र न्यायालय के आदेश के आलोक में मामले के दो फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में नवल किशोर पाठक एवं सतीश चंद्र पाठक शामिल है. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के विरुद्ध भूमि अधिग्रहण में रुपए लेन-देन से संबंधित मामले में वारंट जारी था. जिसके आलोक में एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. शराब मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात पुपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर भिट्ठा गांव में छापेमारी कर शराब जब्ती मामले में फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शंकर राय के पुत्र बमबम कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है