25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती के अपहरण में मामले में दो आरोपित

महिन्दवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत युवती के पिता के बयान पर एक प्राथमिकी महिन्दवारा थाना में दर्ज की गई है.

रून्नीसैदपुर. महिन्दवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत युवती के पिता के बयान पर एक प्राथमिकी महिन्दवारा थाना में दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही महेश राय व उनके पुत्र धर्मेंद्र कुमार एवं जितेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है. बताया है की विगत 11 जून की सुबह उनकी पुत्री दुकान से कुछ सामान लेने के लिये घर से निकली. काफी देर तक वह वापस घर नहीं पहुंची. उसके बाद हम लोग सपरिवार अपनी पुत्री की खोजबीन करने लगे. कुछ घंटों बाद ग्रामीणों के बीच हो रही चर्चा से यह जानकारी मिली की मेरी पुत्री को आरोपितों के साथ जाते हुये देखा गया है. कहा है कि अगले दिन 12 जून को जब मैं अपने परिवार व समाज के साथ आरोपित धर्मेंद्र कुमार राय के घर खोजबीन करने पहुंचा तो वह मेरे व मेरे पूरे परिवार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये धमकी देने लगा. हम लोग डरकर वहां से वापस लौट गये. बताया है कि कुछ माह पूर्व भी मेरी पुत्री को धर्मेंद्र के द्वारा अगवा कर लिया गया था. जिसकी शिकायत महिन्दवारा थाना में उनके द्वारा दर्ज करायी गयी थी. बताया है कि उस वक्त ग्रामीणों के द्वारा मेरी पुत्री को बरामद कर लिया गया था. थाना पर आवेदन देने में हुये विलंब का कारण लड़की की खोजबीन में व्यस्तता बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel