सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के गौशाला चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के अजीज नगर निवासी शहनवाज अंसारी उर्फ राजा अंसारी एवं मो वसीम अकरम के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है