सीतामढ़ी. नगर से सटे श्री विराट स्वरूप चार धाम मंदिर, कैलासी नगर, शांतिवन, खैरबी के महंत कैलासी देवी के द्वारा हर साल की तरह इस बार भी गुरुवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथ शोभा-यात्रा निकाली गयी. यात्रा मंदिर परिसर से विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन के साथ निकली, जो बरियारपुर, मोहनपुर, बसवरिया चौक व कारगिल चौक होते हुए चक ऋषि आश्रम पहुंची. चक्र ऋषि आश्रम में ही रात्रि विश्राम हुआ. शुक्रवार की सुबह महंत भूषण दास के संचालन में वहां से यात्रा आगे बढ़ेगी, जो कोट बाजार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंची. दर्शन और आरती की गयी. वहां से रजत द्वार जानकी स्थान मंदिर पहुंचकर आरती की गयी. फिर वहां से यात्रा पुनौरा धाम पहुंची. पुनौरा धाम के उत्तराधिकारी राम कुमार दास ने भगवान् ने रथ यात्रा का स्वागत करते हुए श्री जगन्नाथ की पूजा और आरती की. वहां से बाल भोग के बाद यात्रा वापस लौट गयी. शोभा यात्रा में जलेश्वर प्रसाद, प्रभात कुमार, रामबालक राय, सुरेश दास, अनीता देवी, पिंकी देवी, उषा देवी, गीता देवी, मीरा देवी, अर्चना देवी, मनोरमा चौधरी, रेखा देवी, सुशीला देवी, मनीषा देवी, ज्योति देवी, सीता संवाद के निदेशक आग्नेय कुमार व शिव शक्ति महिला समिति की महिलाओं समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है