सीतामढ़ी/सोनबरसा. जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार की रात चिलरी गांव में छापेमारी कर चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की हत्या मामले में संलिप्त दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चिलरी गांव निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र रजीकांत कुमार एवं कृष्ण कुमार के पुत्र सुमन कुमार उर्फ चिंटू के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि कांड का उद्भेदन व हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया था. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. दोनों ने हत्या में लाइनर की भूमिका निभाने की जानकारी दी है. वंही, बताया कि यह घटना अवैध पैसे के लेन-देन के कारण उत्पन्न आपसी विवाद के कारण हुई है. गिरफ्तार अपराधी चिंटू के विरुद्ध सोनबरसा थाना में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस के चार मामले दर्ज है. वहीं, रजनीकांत पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम समेत एनडीपीएस एक्ट व नारकोटिक्स एंड साइकोट्रॉपिक एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस घटना में अग्रिम अनुसंधान व अन्य चिन्हित बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुटी हुई है. मालूम हो कि 19 जुलाई की रात अपराधियों ने घर लौटने के दौरान चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी थी. छापेमारी टीम में सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी पुलिस टीम के साथ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है