–रून्नीसैदपुर पुलिस को डीएसपी के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता
सीतामढ़ी.
गुप्त सूचना के आधार पर ठाहर पुल के पास छापेमारी कर रही पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात शराब पार्टी के दौरान अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को हथियार, कारतूस व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. रून्नीसैदपुर पुलिस की यह कार्रवाई डीएसपी सदर वन रामकृष्णा के नेतृत्व में की गई. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रून्नीसैदपुर गांव निवासी विनोद महतो के पुत्र राजीव कुमार उर्फ भोलू व चन्देश्वर साह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की हुई. डीएसपी रामकृष्णा नेबताया कि गिरफ्तार राजीव उर्फ भोलू पर पूर्व में लूट व छिनतई के चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर ठाहर पुल के समीप छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने भागने का का प्रयास किया, परंतु पुलिस बल की तत्परता से दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में पुअनि प्रवीण कुमार, पुअनि अमृत कुमार पाल व पुअनि दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है