25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरा में लूट की बाइक व मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

डुमरा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम बेरबास गांव में छापेमारी कर लूट की बाइक व मोबाइल के साथ झपट्टामार गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम बेरबास गांव में छापेमारी कर लूट की बाइक व मोबाइल के साथ झपट्टामार गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के देमा गांव निवासी मो नजीर के पुत्र मो इजराइल एवं मो मेराज के पुत्र मो कमर राजा के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश बेरबास गांव में एक युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. दोनों पल्सर बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. उमेश साह का पुत्र दीपक कुमार अपने घर के पास मोबाइल पर बातचीत करते हुए टहल रहा था. तभी पीछे से आए दोनों बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया और भागने लगे. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों और गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. मौके से लूटी गयी पल्सर बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि अर्जुन प्रसाद सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel