सीतामढ़ी. फर्जी सीम के ज़रिए रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कंपाउंडर मुकेश कुमार को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले गिरोह का का खुलासा करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल व सीम कार्ड भी बरामद किया हैं.
–दूसरे के नाम के सीम का कर रहा था इस्तेमाल
–साइबर और तकनीकी दक्षता का एक सफल उदाहरण
इसके बाद दुकान संचालक विकास कुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि फर्जी नाम-पते पर वह असामाजिक तत्वों को सीम बेचता था. बताया कि उसका सहयोगी प्रियांशु कुमार उर्फ गोरका ने उक्त सीम से रंगदारी की कॉल की थी. बयान और साक्ष्यों के आधार पर प्रियांशु कुमार उर्फ गोरका को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल व सीम कार्ड बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई सीतामढ़ी पुलिस की साइबर और तकनीकी दक्षता का एक सफल उदाहरण मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है