बैरगनिया. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो नेपाली व्यक्ति को लाखों रुपये के कॉस्मेटिक सामानों सहित दो तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर आवश्यक करवाई स्थानीय लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है. एसएसबी ई समवाय, लक्ष्मीपुर के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 8.35 बजे इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीपवर्ती रिंग बांध होकर बाइक से सामान ले जाते समय जवानों ने रोककर पूछताछ करते हुए तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उक्त सभी समानों को जब्त किया गया. जब्त सामानों में फेमिनिन टाइटेनिंग व्हाइटनिंग जेल 310 पीस, मासा नाशक 500 पीस, वैगिनल टाईटेनिंग व्हाइटनिंग जेल-120 पीस सहित बाइक (बा 43 प -805, तथा बीआर 30 एएफ-6166,) शामिल है. जबकि पकड़े गए व्यक्तियों में रौतहट नेपाल के गंगा पिपरा निवासी रामबालक ठाकुर,लालबाबू ठाकुर है, जो अंबाला हरियाणा से कुरियर के माध्यम से आए उक्त सामान को सीतामढ़ी के खैरबा से लेकर गंगा पिपरा ले जा रहे थे. चूंकि लालबाबू की पुत्री वहां ब्यूटी पार्लर चलाती है.असिस्टेंट कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि जप्त सामान व बाइक के साथ पकड़ाए व्यक्तियों को कस्टम कार्यालय को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है